top of page

Lucknow: आजम खान और अब्दुल्ला आज मेदांता अस्पताल से वापस सीतापुर जेल होंगे शिफ्ट

BHARAT24. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामपुर (Rampur) से सांसद आजम खान (Azam Khan) आज सीतापुर जेल (Sitapu Jail) में शिफ्ट किए जाएंगे. आजम खान लखनऊ के मेदांता अस्पताल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए जाएंगे. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते आजम खान लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी कोरोना संक्रमण के चलते सीतापुर जेल से मेदांता लाए गए थे. जानकारी के अनुसार दोनों स्वस्थ हैं और अब सीतापुर जेल उन्हें लाया जाएगा. आजम व अब्दुल्ला को लेने के लिए सीतापुर से फोर्स रवाना हो गई है. उनके आज दोपहर तक सीतापुर आने की उम्मीद है. दरअसल सीतापुर जेल में बंद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव हुए थे. शुरुआती इलाज उनका वहीं हो रहा था लेकिन जेल में तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने 9 मई को उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां डॉक्टरों ने आजम खान की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया. बताया गया कि फेफड़े में इन्फेक्शन की वजह से उनकी हालत में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ था. दोपहर बाद पूरी हो जाएगी जेल शिफ्टिंग करीब दो महीने के इलाज के बाद आजम खान और अब्दुल्ला पूरी तरह स्वस्थ हो गए, जिसके बाद हेल्थ रिपोर्ट मिलते ही सीतापुर जेल प्रशासन सक्रिय हो गया. अब दोनों को वापस जेल लाने लिए लखनऊ टीम भेजी गई है. जानकारी के अनुसार दोपहर बाद तक आजम खान और अब्दुल्ला को जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page