top of page

Jeff Bezos Space Trip: स्पेस जा रहा है अरबपति जेफ बेजोस ने नीलाम की साइड सीट, विजेता शख्स ने चुकाए



स्पेस (#SpaceTrip) यात्रा में दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और ऐमजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के साथ जाने वाले शख्‍स का चयन हो गया है. 10 मिनट तक चली इस नीलामी में दुनिया के 159 देशों से 7600 लोगों ने हिस्‍सा लिया. बेजोस के साथ न्‍यू शेफर्ड रॉकेट (#JeffBezos Space Trip Ticket Auction) में जाने वाले विजेता का फैसला अंतिम तीन मिनट में लगी बोली के दौरान हुआ. आपको बता दें कि विजेता शख्‍स ने बेजोस के साथ टिकट बुक करने के लिए करीब दो अरब रुपये या 28 मिल‍ियन डॉलर की कीमत चुकाई है.


नाम का नहीं हुआ ऐलान


जेफ बेजोस की स्‍पेस कंपनी #ब्‍लूओरिज‍िन ने विजेता शख्स के नाम का ऐलान नहीं किया


जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस और नीलामी में विजेता शख्‍स के साथ तीन और लोग 20 जुलाई को अंतरिक्ष में जाएंगे. न्‍यू शेफर्ड रॉकेट की यह 16वीं उड़ान होगी लेकिन ये पहली बार है जब इस राकेट में इंसान भी होंगे. बेजोस की यह अंतर‍िक्ष की सैर मात्र 11 मिनट तक चलेगी. इस 11 मिनट की सैर के लिए गुमनाम शख्‍स ने 2 अरब रुपये लुटा दिया.


क्या कहा बेजोस ने


ब्‍लू ओरिज‍िन के मालिक बेजोस ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बारे में #इंस्‍टाग्राम पर लिखा, 'धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है, इस ग्रह से आपके रिश्ते को बदल देता है. मैं इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा से ही अपने जीवन में करना चाहता था. यह एक रोमांच है. यह मेरे लिए बेहद अहम है.' 20 जुलाई वही दिन है जब अमेरिका के अपोलो-11 मिशन ने चांद की सतह पर कदम रखा था.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page