Anti Valentine's Week : प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए होता है शुरू हो गया है एंटी-वैलेंटाइन वीक
- bharat 24
- Feb 15, 2021
- 1 min read
Anti Valentine's Week Date Sheet 2021: प्यार में डूबे लोग आज वैलेंटाइन डे मना रहे हैं, लेकिन उनका क्या जो या तो अकेले हैं या फिर प्यार में धोखा खाए हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए कल यानी 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी वैलेंटाइन वीक शुरु हो रहा है। जी हां, कई लोग इस वीक को भी पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं। प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप के साथ इस एंटी वैलेंटाइन वीक को भी सेलीब्रेट करते हैं। तो आइए इस पहले की देर हो जाए जान लेते हैं किस दिन मनाया जाएगा कौन-सा डे।
एंटी-वैलेंटाइन वीक के दिन...
15 फरवरी- स्लैप डे (Slap Day)
16 फरवरी- किक डे (Kick Day)
17 फरवरी- परफ्यूम डे (Perfume Day)
18 फरवरी- फ्लर्टिंग डे (Flirting Day)
19 फरवरी- कन्फेशन डे (Confession Day)
20 फरवरी- मिसिंग डे (Missing Day)
21 फरवरी- ब्रेकअप डे (Break Up Day)
Comments