"होला मोहल्ला" मनाने को लेकर हुआ विवाद युवकों ने तोड़ी गुरुद्वारे का दरवाजा, चार पुलिसकर्मी घायल
- bharat 24
- Mar 30, 2021
- 1 min read
महाराष्ट्र के नांदेड़ में सिख युवकों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक इन सिख युवकों ने गुरुद्वारे के गेट को तोड़ दिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
एसपी नांदेड़ ने कहा, "कोविड-19 के चलते होला मोहल्ला के लिए अनुमति नहीं दी गई थी. गुरुद्वारा कमेटी को इस बारे में बता दिया गया था और उनका कहना था कि वे इसे गुरुद्वारे के अंदर करेंगे
एसपी नांदेड़ के मुताबिक, "लेकिन शाम चार बजे के करीब निशान साहिब को गुरुद्वारे के गेट पर लाया गया और उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी. 300-400 युवकों ने गेट तोड़ दिया और बाहर निकल कर मार्च करने लगे. " पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है
Comments