हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, धर्मशाला में तेज बारिश, नदियां अचानक उफान पर
- bharat 24
- Jul 12, 2021
- 2 min read

उत्तर भारत में मानसून दस्तक दे चुका है और इसी के साथ तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर बादल फटने की घटना भी हुई है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तेज बारिश के कारण कई वाहन बह गए हैं और नदियां अचानक उफान पर आ गई है। शुरुआती तौर पर इसे बादल फटने की घटना कहा जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्षेत्र में मांझी नदी में पानी बहाव बहुत तेज हो गया है और यहां बादल फटने जैसी घटना का कारण 10 दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुुकी है और शहर में अचानक तेज बहाव के कारण कई गाडियां बह गई है।
सूत्रों के मुताबिक पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। चंद पलों में एक छोटा सा नाला एक रौद्र नदी का रूप धारण कर लेता है और उसमें कई लग्जरी वाहन बह जाते हैं। नाले के किनारे कई होटल थे, जिन्हें भी तेज बहान के कारण काफी नुकसान हुआ है।
भागसू में बादल फटने और नाले में अचानक तेज बहाव आने के कारण स्थानीय लोगो में डर का माहौल है। फिलहाल पूरे भागसू में अफरा-तफऱी का माहौल है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार देर रात से काफी बारिश हो रही है। यहां बीते कई दिनों से लोग गर्मा से बेहाल थे, लेकिन अब अचानक तेज बारिश और बादल फटने जैसे घटना के कारण भी लोग डरे हुए हैं। इधर हिमाचल में भागसू के अलावा चंबा में भी बादल फटने की घटना हुई है। यहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और सड़कों के साथ ही कई कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
Comments