top of page

सैन्य तख्तापलट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाहिर की चिंता, प्रतिबंध लगाने की दी चेतावनी




जो बाइडेन ने कहा, म्यांमार की सेना द्वारा तख्तापलट और आंग सान सू ची एवं अन्य लोगों को हिरासत में लिया जाना और राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा देश में सत्ता के लोकतंत्रिक हस्तांतरण पर सीधा हमला है।


जो बाइडेन ने कहा, लोकतंत्र में सेना को जनता की इच्छा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। लगभग एक दशक से बर्मा (म्यांमार) के लोग चुनाव कराने, लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए इस काम का हमें सम्मान करना चाहिए। जो बाइडेन ने दुनियाभर के नेताओं से इस बात की अपील की है कि वह एक स्वर में म्यामांर की सेना पर दबाव डाले।


वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रवक्‍ता जेन पास्‍की ने कहा, 'म्‍यांमार की सेना ने देश के लोकतांत्रिक बदलाव को खोखला कर दिया है और आंग सांग सू की को अरेस्‍ट कर लिया है।' उन्होंने कहा, 'हम म्यांमार की लोकतांत्रिक संस्थान और सरकार को अपना समर्थन और सहयोग दे रहे हैं। अमेरिका ने म्यांमार की सेना से आग्रह है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पाल करने और कानून का राज चले दे।


बता दें कि सेना ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट की घोषणा कर दी है। वहीं आंग सान सू की को घर में नजरबंद किया गया है। वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आंग सान और उनकी पार्टी के अध्यक्ष को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं म्यांमार में सेना के टेलीविजन चैनल ने जानकारी दी है कि सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page