top of page
Writer's picturebharat 24

सिंधु जल बंटवारे पर भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगी बातचीत की शुरुआत, 2 साल से बंद थी बातचीत




भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल बंटवारे को लेकर मंगलवार से स्थायी आयोग की दो दिवसीय बैठक होगी। यह बैठक करीब ढाई साल के अंतराल के बाद होने जा रही है। यह जानकारी दोनों पक्षों की ओर से सोमवार को दी गई।


दोनों देशों के बीच 1960 की जल संधि के तहत स्थायी सिंधु आयोग की स्थापना की गई थी। इस आयोग की नई दिल्ली में 23 मार्च और 24 मार्च को बैठक होने जा रही है।


बातचीत के लिए पाकिस्तान का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत पहुंच गया।


इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पाकिस्तान के सिंधु आयुक्त सैय्यद मुहम्मद मेहर अली शाह कर रहे हैं। जबकि भारतीय पक्ष का नेतृत्व पीके सक्सेना करेंगे।

उनके साथ केंद्रीय जल आयोग, केंद्रीय ऊर्जा प्राधिकरण और राष्ट्रीय जल विद्युत ऊर्जा निगम के प्रतिनिधि भी वार्ता में भाग लेंगे।


2019 में पुलवामा आंतकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए थे और इसलिए बातचीत बंद हो गई थी। स्थायी सिंधु जल आयोग की पिछली बैठक लाहौर में अगस्त 2018 में हुई थी। पिछले महीने भारत और पाकिस्तान की सेना ने 2003 में हुए सीजफायर समझौते को फिर से लागू करने पर सहमति जताई है। इसके बाद दोनों देशों में रिश्ते सुधरने की उम्मीद जताई गई है।

7 views0 comments

留言


bottom of page