शिवसेना ने अमित शाह को सहकारिता मंत्री बनाए जाने के फैसले का किया स्वागत, कहा- वो अच्छा काम करेंगे
- bharat 24
- Jul 13, 2021
- 2 min read

नई दिल्ली, जुलाई 13। हाल ही में मोदी सरकार में हुए कैबिनेट विस्तार में गृहमंत्री अमित शाह को एक नए विभाग सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले का शिवसेना ने स्वागत किया है। शिवसेना ने कहा है कि अमित शाह इस नई जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाएंगे, क्योंकि वो गुजरात में सहकारिता आंदोलन का हिस्सा रह चुके हैं। शिवसेना ने कहा कि अमित शाह इस विभाग में 'अच्छा काम' करके दिखाएंगे। अमित शाह को बदनाम करने की हो रही है कोशिश- शिवसेना शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में छपे एक आर्टिकल में कहा है कि राजनीति और सहकारिता के क्षेत्र में बहुत अंतर नहीं है और ''सब कुछ सुविधा के अनुसार होता है।'' आपको बता दें कि रविवार को NCP प्रमुख शरद पवार ने भी कहा था कि केंद्र सरकार राज्य के सहकारी क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। शरद पवार का ये बयान उन अटकलों को खारिज करने के लिए था, जिनमें ये कहा जा रहा था कि शाह अब कांग्रेस और NCP के पुराने मामलों की जांच शुरू करेंगे और 'सहकारिता' से महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। घबराने वाली कोई बात नहीं है- शिवसेना इस तरह की अटकलों को लेकर आर्टिकल में कहा गया है कि अगर सरकार ने अमित शाह को नई जिम्मेदारी देते हुए सहकारी क्षेत्र में विकास और विस्तार का फैसला किया है तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, इस तरह की बातें की जा रही हैं कि अब शाह कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के पुराने मामलों की जांच शुरू कर देंगे और 'सहकारिता' से महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगे, ऐसा सिर्फ अमित शाह को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। पहले कृषि मंत्रालय का छोटा सा विभाग था सहकारिता आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट के विस्तार के दौरान सरकार ने एक नए मंत्रालय का ऐलान किया था। इस मंत्रालय का नाम सहकारिता मंत्रालय रखा गया था और अमित शाह को इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दें कि इस ऐलान से पहले सहकारिता कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एक छोटा सा विभाग था।
Comentarios