top of page
Writer's picturebharat 24

वरिष्ठ टीवी पत्रकार "रोहित सरदाना" का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर



टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनकर मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कई पत्रकारों ने उनके निधन की खबर ट्वीट की है. कई वरिष्ठ पत्रकारों ने ट्वीट कर उनके निधन की सूचना दी. एक वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा कि रोहित सरदाना के निधन की खबर सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. कोरोना वायरस ऐसा करेगा ये कल्पना नहीं की थी. इसके लिए मैं तैयार नहीं था. ये भगवान की नाइंसाफ़ी है.


वरिष्ठ पत्रकार ने लिखा, ''अब से थोड़ी देर पहले हमारे साथी का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये भगवान की नाइंसाफ़ी है. ॐ शान्ति.''

Comentários


bottom of page