top of page

वाराणसी: ढाई करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर, अंग्रेजी-देसी शराब की 4 हजार पेटियां नष्ट


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने अंग्रेजी-देसी शराब की 4 हजार पेटियों पर बुलडोजर चलवा दिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई रामनगर थाने के अंतर्गत की है. बीते तीन वर्षों में जितनी भी शराब की बोतलें जब्त की गई थीं, उन्हें देखते ही देखते पुलिस ने तबाह करा दिया. शराब की ये बोतलें 37 मुकदमों में जब्द की गईं थीं. शराब से भरी चार हजार पेटियों को जेसीबी और बुलडोजर चढ़ाकर नष्ट कर दिया गया. ऐसी कार्रवाई वाराणसी में पहले कभी नहीं हुई थी, जब इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बोतलों को नष्ट किया गया हो. पुलिस ने ऐसा करके शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी है. अवैध शराब की तस्करी में बरामद इन बोतलों को लंबे अरसे से थाने में ही रखा गया था. साल 2018 से लेकर अब तक 37 अलग-अलग मुकदमों में जब्त की गई शराब की पेटियां इकट्ठा होती रहीं. लगातार पुलिस की कार्रवाई में तस्करी में शराब बरामद हो रही थीं. ऐसे में कोर्ट के आदेश पर एक कमेटी बनाकर शराब की बोतलों को नष्ट कराया गया. क्या है पुलिस का जवाब? वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत अपर पुलिस उपायुक्त(क्राइम) दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि साल 2018 से लेकर, अभी तक कुल 37 मुकदमों में जब्त की गई 4 हजार पेटी अंग्रेजी के साथ देशी शराब को न्यायालय के आदेश पर एक कमेटी बनाकर विनिष्टीकरण किया जा रहा है. यह शराब हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से तस्करी हो रही थी. टीम में आबकारी के साथ पुलिस टीम शामिल है. लगभग 2 करोड़ 65 लाख की शराब है. इसका उद्देश्य है कि यह कार्रवाई एक उदाहरण बन सके और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page