top of page

Moradabad: Corona Vaccine से नहीं हार्ट अटैक से हुई वार्ड बॉय की मौत, पोस्‍टमॉर्टम के बाद हुआ खुलासा




तबीयत बिगड़ने के बाद हुई थी मौत

दरअसल, मुरादाबाद जिला अस्पताल के 46 वर्षीय वॉर्ड ब्वॉय महिपाल सिंह को 16 जनवरी को कोरोना वायरस का टीका (#CoronaVaccine) लगाया गया था. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई और वह घर चले गए थे. हालांकि रविवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. इसके बाद परिवार ने आरोप लगाया था कि कोरोना वैक्सीन लगाने की वजह से मौत हुई है.


16 जनवरी को लगवाई थी वैक्सीन


48 वर्षीय महिपाल ने 16 जनवरी को टीका लगवाया था। जिसके बाद रविवार शाम घर पर महिपाल की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें मौत के पीछे की वजह टीका ही लग रहा है। मृतक के बेटे ने बताया कि जब पापा सुबह ड्यूटी से आए तो उनकी तबीयत खराब थी। मेरे पास कॉल आया कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है। घरवालों ने 108 पर कॉल किया था, लेकिन वो टाइम से नहीं पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

वैक्सीनेशन के बाद से थी तबीयत खराब


बेटे विशाल का कहना है कि महिपाल को 16 को टीका लगा था। मृतक के बेटे ने बताया कि उन्हें वैक्सीनेशन होने के बाद अपने साथ घर ले आया था, उनकी हालत खराब थी। उनकी सासं फूल रही थी और खांसी आ रही थी। बेटे ने बताया कि पिता पहले #कोरोना पॉजिटिव नहीं थे।उन्हें थोड़ा सा निमोनिया था, लेकिन वहां से आने के बाद पिता को ज्यादा तकलीफ होने लगी थी। रविवार शाम को फोन आया की पापा की तबीयत ज्यादा खराब है। बेटे का कहना है कि मौत का कारण टीका लग रहा है।


*क्या कहना है CMO का?*


वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में #CMO #मुरादाबाद के हवाले से लिखा गया है कि वैक्सीन का कोई रिएक्शन नहीं लग रहा है। मृत्यु की वजह की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ये पहले कोरोना संक्रमित नहीं थे। मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि मृतक को दोपहर में सीने में दर्द और सांस फूलने की समस्या हो रही थी, उन्हें जिला चिकित्सालय में मृत अवस्था में ले जाया गया। सीएमओ के मुताबिक, कल रात #महिपाल ने नाइट ड्यूटी की थी, लेकिन कोई दिक्कत नहीं थी।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page