top of page

लखनऊ में कोल्ड स्टोरेज का चेंबर फटने से अमोनिया गैस का रिसाव, दो की मौत




इटौंजा इलाके के माल रोड पर गोराही गांव में स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोर का गैस चैंबर शनिवार देर रात तेज धमाके के साथ फट गया। इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव हुआ जिसकी चपेट में आकर दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार मजदूर घायल हो गए। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित माल रोड गोराही में बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज है। बताया जा रहा कि देररात कोल्ड स्टोरेज में 104 से ज्यादा मजूदर काम कर रहे थे। तभी एक तेज धमाके में स्टोरेज का ऊपरी हिस्सा उड़ गया जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया। कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। इससे लोगों को काफी दिक्कतें होने लगी।


सूचना पाकर बीकेटी के फायर स्टेशन अफसर शेषनाथ यादव और इटौंजा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्टोरेज में फंसे मजदूरों को बाहर निकालते हुए इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सीतापुर निवासी मिश्रीलाल (35) व धर्मेंद्र कुमार (30) की मौत हो गई। जबकि सीतापुर निवासी परमानंद, विमलेश, दुर्ग और बाराबंकी निवासी विनोद का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा और बख्शी का तालाब के राम सागर मिश्रा अस्पताल में चल रहा है दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में केजीएमयू रेफर किया गया है।


घटना की जानकारी पर उप जिलाधिकारी बख्शी का तालाब नवीन चंद्र, एडीएम प्रशासन अमरपाल और विधायक अविनाश त्रिवेदी पहुंचे हैं।


पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि कोल्ड स्टोर में रात को आलू भंडारण का काम किया जा रहा था। उसी वक्त गैस चैंबर फटने से यह घटना हुई है। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कोल्ड स्टोर में करीब 60 हजार बोरे आलू भरा है। लापरवाही को लेकर कोल्ड स्टोर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

 
 
 

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page