राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73वें पुण्यतिथि आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- bharat 24
- Jan 30, 2021
- 1 min read
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि ( 73rd death anniversary of Gandhi) है. आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovid) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हर किसी ने इस मौके पर बापू को विनम्र श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. जबकि राष्ट्रपति ने लोगों से उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने की अपील की है.
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अमर-बलिदान के दिन कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से उनकी पुण्य स्मृति को मैं नमन करता हूं.
शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का हमें पालन करना चाहिए. आइए हम उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें.'
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए लिखा है, 'महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. आज हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के वीर बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और प्रत्येक भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित किया.'
Comments