top of page

रिश्तेदारों के उत्पात से बिना गलती थाने पहुंचे दूल्हा दुल्हन



Alwar: फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) से शादी कर लौट रहे कुछ बारातियों ने रविवार रात्रि ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (Gwalior Ahmedabad Special Train) में जमकर उत्पात मचाया.

कोच में सवार यात्रियों से मारपीट की और रुपये छीन लिए. जीआरपी के 2 जवान बचाने आए तो उनके भी हथियार छीन कर उन्हें भी बंधक बना लिया गया. घटना की सूचना पर ट्रेन को खेरली रेलवे स्टेशन (Kherli Railway Station) पर रोका गया. जांच के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने दूल्हा-दुल्हन सहित 16 बारातियों को हिरासत में ले लिया गया.बाद में सभी को भरतपुर जीआरपी थाने में भेज दिया गया.


घटना के संबंध में भरतपुर जीआरपी थाना के कांस्टेबल बलबीर सिंह (Balbeer Singh) ने मामला दर्ज कराया कि रविवार रात में ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में तैनात था. करीब 11:00 बजे ट्रेन के d-3 कोच में किसी यात्री ने फोन किया कि कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं. इन लोगों ने यात्रियों से रुपये छीन लिए और मारपीट कर रहे हैं, जिसके बाद सूचना पर वह अपने साथी राजपाल को लेकर D3 कोच में पहुंचा. यहां उत्पात मचा रहे कुछ लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर डाली और उन्हें घेरकर उनके हाथ से हथियार कार्बाइन छीन लिए और बंधक बना लिया.


इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला


जानकारी मिलने पर गार्ड ने खेरली में ट्रेन रुकवाई और आरपीएफ की मदद से उन्हें मुक्त कराया गया जा सका. मामले में बृजेश तेली निवासी लोहा मंडी आगरा, हरेंद्र कुमार भिंड एमपी, बसंतप कोली अहमदाबाद, चंद्र प्रकाश कोली लोहा मंडी आगरा, धर्मेंद्र अहमदाबाद, भरत लाल अहमदाबाद, हेमंत अहमदाबाद, विपुल कोली अहमदाबाद, देव कोहली अहमदाबाद, कुणाल अहमदाबाद के खिलाफ आईपीसी और रेलवे एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, उत्पात मचाने वाले आरोपी फतेहपुर सीकरी में शादी समारोह में आए बाराती थे. शादी के बाद यह लोग आगरा रेलवे स्टेशन से ग्वालियर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के बोगी संख्या डी-3 में सवार हुए. ट्रेन के चलने के बाद उन्होंने कोच में सवार यात्रियों से छीना झपटी शुरू कर दी. वहीं, मुरैना से जयपुर जा रहे 2 यात्रियों ने विरोध किया तो उनकी भी पिटाई कर डाली. उत्पात के चलते किसी यात्री ने खेरली से 12 किलोमीटर पहले तलछेरा रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग कर दी, जिसके बाद गार्ड जांच करने पहुंचा तो उसे घटना का पता लगा.


बारातियों में तीन महिलाएं भी शामिल


गार्ड ने खेरली स्टेशन पर अलर्ट देकर ट्रेन को रवाना कर दिया, जिस पर खेरली में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक कौशलेंद्र सिंह एएसआई भगवान सिंह बोगी में पहुंचे और बंधक बनाए जीआरपी के जवानों को मुक्त कराया. उधर मामले में खेरली में आरपीएफ ने दूल्हा-दुल्हन सहित 16 बारातियों को ट्रेन से उतार लिया और अपनी हिरासत में ले लिया. कुछ देर बाद जीआरपी बांदीकुई भरतपुर नदबई व खेरली सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बारातियों में तीन महिलाएं भी थी.


बाद में छोड़ दिए गए दूल्हा-दुल्हन


उधर मामले में जीआरपी भरतपुर द्वारा हिरासत में लिए लोगों को भरतपुर लेकर आई, जहां पूछताछ में मालूम day हुआ कि दूल्हा-दुल्हन दूसरी जगह सो रहे थे जबकि अन्य दस लोग एक स्थान पर थे और नशे में उत्पात मचा रहे थे. इन पर एक यात्री का पर्स भी चोरी करने का आरोप है. भरतपुर जीआरपीएफ कांस्टेबल सुखराम मीणा ने बताया कि जांच के बाद दूल्हा-दुल्हन, दूल्हे के पिता को छोड़ दिया गया है जबकि 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तथा 16 लोगों को हिरासत में लिया गया.


बता दें कि खेरली में ट्रेन का ठहराव नहीं है लेकिन झगड़े के कारण ट्रेन रात 12:08 से रात 12:30 तक फैली में रुकी रही. इससे पहले तक तलछेरा रेलवे स्टेशन पर भी करीब 15 मिनट ट्रेन खड़ी रही.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page