राम मंदिर निर्माण के लिए जयपुर के पोद्दार परिवार ने ' में भेंट की 1 करोड़ 1 लाख रुपए की राशि
- bharat 24
- Jan 16, 2021
- 1 min read
जयपुर (jaipur) . अयोध्या (Ayodhya) में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के मंदिर के लिए राजस्थान (Rajasthan)में आज राजधानी जयपुर (jaipur)से 'निधि समर्पण कार्यक्रम' की शुरुआत की गई. विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की विशेष टोलियां घर घर गईं और राम भक्तों से सहयोग राशि एकत्र की. जयपुर (jaipur)में पहले दिन सबसे बड़ी सहयोग राशि के रूप में एसके पोद्दार परिवार ने एक करोड़ एक लाख रुपये भेंट किये. एसके पोद्दार ने कहा कि वे राम के अनन्य भक्त हैं. उनका बस चले तो वे अपना सब कुछ राम को समर्पित कर दें.
इस मौके पर इस अभियान की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के जयपुर (jaipur)प्रांत के प्रचारक डॉक्टर (doctor) शैलेंद्र ने कहा कि उनका मकसद हर व्यक्ति को इस मंदिर निर्माण से जोड़ना है ना कि सिर्फ सहयोग राशि एकत्र करना.
留言