यूपी : ट्रेन में मिला युवती से हुआ प्यार,दोनों लगे साथ रहने - एक दिन हुआ कुछ ऐसा उड़ गए होश
- bharat 24
- Jun 4, 2021
- 1 min read
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। क्वारसी थाना क्षेत्र के एक युवक को ट्रेन में मिली एक युवती को दोस्त बनाकर घर ले आना महंगा पड़ गया। मौका मिलने पर वह नगदी व जेवरात लेकर चंपत हो गई।
पीड़ित ने इस मामले में बृहस्पतिवार को एसएसपी से शिकायत की है। जीवनगढ़ निवासी सरीन खान ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसे ट्रेन में सफर के दौरान एक युवती मिली। युवती ने खुद को अकेला और पीड़ित बताकर उससे दोस्ती गांठ ली।
इसके बाद वह उसे घर ले आया। उसने बताया कि पिछले दिनों उसके किसी काम से घर से बाहर जाने के दौरान युवती घर में रखी 2.60 लाख की नगदी व जेवरात लेकर भाग गई। उसकी तलाश की तो पता चला कि युवती धोखाधड़ी कर अब तक आठ शादियां रचाकर व माल बटोर कर फरार हो चुकी है।
पीड़ित युवक ने एसएसपी से युवती की तलाश कर कार्रवाई की मांग की है।
Comments