योगी सरकार का बड़ा फैसला, MBA पास युवाओं को मिलेगी सरकारी हॉस्पिटल में नौकरी
- bharat 24
- Jun 6, 2021
- 1 min read
लखनऊ। यूपी सरकार ने एमबीए पास युवाओं को जल्द ही सरकारी हॉस्पिटल में रोजगार का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार काे लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों से केवल इलाज करवाने का ही काम लिया जाए।
स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अलग-अलग अस्पतालों या कार्यालयों जहां भी डॉक्टरों की तैनाती प्रशासनिक या प्रबंधकीय कार्यों में की गई है, उन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जाए।
इन लोगों को चिकित्सकीय कार्यों के प्रबंधन में ही लगाया जाए।
प्रबंधन के कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार एमबीए पास युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए। योगी सरकार के इस फैसले से जहां सरकारी अस्पतालों में सालों से मठाधिसी कर रहे चिकित्सकों में खलबली मची हुई है।
コメント