top of page

महिला ने भोजन से पहले कुत्तों से करवाई प्रार्थना, फिर इशारा करते ही खाने पर टूट पड़े कुत्ते

Woman teaches dogs to pray before eating their food, #Bharat24




एक तरफ देश में कोरोनावायरस की महामारी से लोग परेशान हैं और खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों में कैद हैं तो वहीं कुछ लोग है जो घर में रहकर अपने पालतू जानवरों को नए-नए तौर तरीके सीखा रहे हैं. देखा जाए तो ऐसा करना हम भारतीयों की संस्कृति रही है, लेकिन अब यह बेहद चलन में नहीं है. फिलहाल, यह वीडियो देखने के बाद आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे कि आखिर यह कैसे संभव हो सकता है कि कुत्ते भी खाना खाने से पहले अपने मालिक के साथ पूजा कर रहे हैं.


प्रार्थना के बाद ही कुत्तों ने खाया खाना


ट्विटर पर वैशाली माथुर नाम की महिला ने बीते शनिवार यानी 1 मई को एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में देसी अंदाज में वह मराठी में पूजा कर रही होती है और उनके आस-पास दो कुत्ते बैठे होते हैं. दोनों ही कुत्तों की वफादारी और समझदारी देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा. खाने के लिए इंतजार कर रहे कुत्ते तब तक दूर बैठे होते हैं, जब तक पूरी प्रार्थना खत्म नहीं हो जाती.


वीडियो देखने के बाद हैरान हैं लोग


जैसे ही प्रार्थना खत्म होती है और वह खाने के लिए हामी भरती है, उसके बाद दोनों ही खाने के लिए आगे बढ़ जाते हैं. यह वीडियो बेहद ही दिल छू लेने वाला है. वीडियो देखने के बाद आप खुद को शेयर करने से रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद कुछ अन्य लोगों ने भी काफी तारीफ की और कुछ उसी तरह के वीडियो भी शेयर किए हैं

 
 
 

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page