पूरा देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। इस बार कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर ने देश के विभिन्न राज्यों में आतंक मचाया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और जिलों के फील्ड अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी से निपटने के उनके अनुभव के बारे में बातचीत की।
कोरोना से युद्ध में डीएम की तारीफ की
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'जिन लोगों को आज बात करने का मौका नहीं मिला, उनके पास भी बहुत कुछ होगा।
मेरा आपसे आग्रह है कि आपको लगता है कि जो चीज आपने अच्छी की है उसे मुझे लिखकर जरूर भेजिए। इसका अन्य जिलों में कैसे उपयोग हो मैं इसकी जरूर चिंता करूंगा। आपकी मेहनत और इनोवेशन देश के काम आनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। आप एक तरह से इस युद्ध के फील्ड कमांडर हैं। फील्ड कमांडर बड़ी योजना को मूर्त रूप देता है, जमीन पर लड़ाई लड़ता है और परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेता है।'
हमारी लड़ाई एक-एक जीवन बचाने की- PM
पीएम मोदी ने कहा, 'वायरस के खिलाफ हथियार हैं लोकल कंटेनमेंट जोन, एग्रेसिव टेंस्टिंग और लोगों तक सही और पूरी जानकारी। कालाबाजारी पर लगाम हो, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई हो या फ्रंटलाइन वर्कर्स का मोरल हाई रखकर उन्हें मोबलाइज करना हो फील्ड कमांडर के रूप में आपके प्रयास जिले को मजबूती देते हैं।' उन्होंने कहा, 'बीते एक साल में हर बैठक में मेरा यही आग्रह रहा है कि हमारी लड़ाई एक-एक जीवन बचाने की है। टेस्टिंग, ट्रैंकिंग, आईसोलेशन, ट्रीटमेंट और कोविड अनुरूप व्यवहार पर लगातार बल देना जरूरी है। कोरोना की इस दूसरी वेव में हमें ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बहुत ध्यान देना है।'
ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका
उन्होंने कहा, 'हमें गांव-गांव में जागरुकता भी बढ़ानी है और उन्हें कोविड के इलाज की सुविधाओं से जोड़ना है। बढ़ते हुए मामलों और संसाधनों की सीमाओं के बीच लोगों की अपेक्षाओं को उचित समाधान देना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।' पीएम मोदी ने कहा, 'हमें सारी चुनौतियों के बीच समाज के सबसे निचले छोर पर खड़े व्यक्ति का चेहरा ध्यान में रखते हुए काम करना है। उसका कष्ट दूर हो और उसे मदद मिले हमें ऐसी व्यवस्थाओं को और मजबूत करना है।'
पीएम ने कहा, 'हमें संक्रमण को भी रोकना है और दैनिक जीवन से जुड़ी जरूरी सप्लाई को भी बेरोकटोक चलाना है। इसलिए स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट के लिए जो भी गाइडलाइन जारी की गई हैं उनका पालन कराते समय इस पर भी गौर करना है कि गरीब या किसी भी नागरिक को कम से कम परेशानी हो।'
भारत में कोरोना की स्थिति
देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं 4 हजार 329 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कोरोना संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,78,719 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 4,22,436 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
Commentaires