top of page

मणिपुर: गोलाबारी में एक कि मौत, गुस्साए लोगों ने असम रायफल के दो वाहनों में आग लगाई



मणिपुर (Manipur) के कंगपोकपी जिले के एक गांव में कथित तौर पर असम राइफल्स (Assam Rifles) के एक जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत होने से गुस्साए स्थानीय लोगों की एक भीड़ ने असम राइफल्स के दो वाहनों को आग के हवाले कर अर्धसैनिक बल (Paramilitary Forces) के कैंप को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों की भीड़ ने असम राइफल्स के दो वाहनों में आग लगा दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि ये घटना शुक्रवार रात कांगपोकपी जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पश्चिम में चलवा गांव में हुई.


जवान की गोली लगने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान पहचान जिले के चलवा गांव (Chalwa Village) के 29 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मंगबोलाल लहौवम के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक पी. गौलुंगमुओन सिंगसिट ने कहा कि पीड़ित को शुक्रवार रात चालवा गांव में गोली लगी और राज्य की राजधानी इंफाल (Imphal) के एक अस्पताल में शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया.


मेजर रैंक के एक अधिकारी को लिया गया हिरासत में


इसे लेकर पुलिस ने मेजर रैंक के एक अधिकारी को हिरासत में ले लिया है, जो चलवा गांव के बगल के गांव बांग्लाबुंग में 44 असम राइफल्स से जुड़ा है. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का एक ग्रुप असम राइफल्स के कैंप में पहुंचा और तोड़फोड़ की, साथ ही आरोपी को उन्हें सौंपने की मांग की. शनिवार सुबह तक हालात काफी तनावपूर्ण बने रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि चलवा गांव में शुक्रवार की रात हुई इस घटना का क्या कारण है. वहीं, असम राइफल्स अथॉरिटी ने भी इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page