top of page

म्यांमार सेना ने मंदिर में लगाया लाशों का ढेर 1 दिन में 82 लोगों का कत्लेआम




यांगून: तख्तापलट के बाद खूंखार हुई म्यांमार (Myanmar) की सेना ने देश की राजधानी बागो में कत्लेआम मचा रखा है. आलम ये है कि एक दिन में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन करने वाले कम से कम 82 लोकतंत्र समर्थकों को मार डाला, और फिर इनकी लाशों से बौद्ध मंदिर के एक मैदान में एक ऊंचा ढेर लगा दिया.

अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा

मारे गए प्रदर्शनकारियों की संख्या पर नजर रखने वाले असिस्टेंस असोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स संगठन और स्थानीय मीडिया ने खबरों में यह दावा किया है कि अब तक 82 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है.

लेकिन ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है क्योंकि अन्य मामलों का मृतक घोषित किया जाना बाकी है. इससे पहले भी 14 मार्च को राजधानी से मात्र 100 किलोमीटर दूर यांगून शहर में सुरक्षाबलों ने 100 से ज्यादा लोगों मार गिराया था.


-मृतकों की पुष्टि के बाद ही जारी होता है आंकड़ा


रिपोर्ट के अनुसार, यह संगठन मरने वालों और गिरफ्तार लोगों की दैनिक संख्या जारी करता है. इसके आंकड़े काफी व्यापक रूप से विश्वसनीय माने जाते हैं क्योंकि मौत के नए मामलों को तब तक शामिल नहीं किया जाता जब तक उनकी पुष्टि नहीं हो जाती और उनका विवरण वेबसाइट पर नहीं दे दिया जाता. शुरुआती आंकड़े 82 लोगों की मौत की पुष्टि करते हैं.

 
 
 

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page