मिजोरम: गोला-बारूद के साथ म्यांमार के पांच नागरिकों को गिरफ्तार- Arakan Liberation Army के सदस्य होन
- bharat 24
- Jun 12, 2021
- 1 min read
मिजोरम : असम राइफल्स और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में म्यांमार के दक्षिणी लवंगतलाई जिले के एक सीमावर्ती गांव से कल रात हथियार और गोला-बारूद के साथ म्यांमार के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस सूत्रों ने कहा कि घुसपैठिए के म्यांमार के सशस्त्र संगठन अराकान लिबरेशन आर्मी (एएलए) के कैडर होने के संदेह है, इन्हे भारत-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लावंगतलाई जिले के काकिचुआ गांव से पकड़ा गया
सुरक्षा कर्मियों ने बंदियों के कब्जे से एक 9 एम.एम. पिस्टल, एक प्वाइंट 38 रिवॉल्वर, 55 राउंड गोलियां और पांच हैंड ग्रेनेड बरामद किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी. लालरुआत्किमा ने बताया कि बंदियों की पहचान कर ली गई और बाद में उन्हें शस्त्र अधिनियम और विदेशी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में आरोप लगाकर जिला न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें पुलिस द्वारा आगे की पूछताछ के लिए जेल रिमांड पर लेने का आदेश दिया।
Comments