मेक इन इंडिया की सफलता: सैमसंग का मोबाइल डिस्प्ले कारखाना नोएडा में तैयार, चीन से समेटकर लाया गया था
- bharat 24
- Jun 22, 2021
- 1 min read

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपना मोबाइल डिस्प्ले कारोबार चीन से समेटकर नोएडा में स्थापित कर लिया है। कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने चीन से डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिफ्ट कर लिया है। कंपनी के एक प्रतिनिधिनंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यह जानकारी दी है। सैमसंग की योजना भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की है।
सैमसंग ने कहा है कि बेहतर इंडस्ट्रियल माहौल और इनवेस्टर्स के हितों का ध्यान रखने वाली नीतियों के कारण उसने डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को शिफ्ट करने का फैसला किया। कंपनी ने नोएडा में इस यूनिट का कंस्ट्रक्शन पूरा कर लिया है।
योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में सैमसंग के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और केन कांग और कंपनी के अन्य सीनियर मैनेजमेंट एग्जिक्यूटिव्स शामिल थे।
सैमसंग की नोएडा फैक्टरी को योगी आदित्यनाथ ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम की सफलता का एक बड़ा उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आगे भी कंपनी को जरूरी मदद उपलब्ध कराती रहेगी। देश में स्मार्टफोन सेगमेंट की बड़ी कंपनियों में सैमसंग शामिल है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स में भी कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी र्है।
Commentaires