भगवान के दर्शन करने सबरीमाला मंदिर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बेटे के साथ की पूजा
- bharat 24
- Apr 12, 2021
- 1 min read
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सबरीमाला मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से भगवान अयप्पा की पूजा की. राज्यपाल के साथ उनके छोटे बेटे कबीर मोहम्मद खान भी मौजूद रहे.
भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए रविवार की शाम पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने सिर पर इरुमुदिकट्टू ले जाते हुए भी नजर आए.
आपको बता दें कि केरल विधानसभा चुनावों में सबरीमाला मुद्दा छाया था.
आरिफ मोहम्मद खान ने मंदिर में चंदन का एक पौथा भी लगाया. आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सबरीमाला से वापस लौटेंगे. कोरोनाकाल में बंद रहे सबरीमाला मंदिर को शनिवार को विशेष पूजा के लिए खोला गया था.
केरल में मनाए जाने वाले विशु त्यौहार से पहले मंदिर खोला गया. केरल विधानसभा चुनाव में सबरीमाला का मुद्दा खूब छाया रहा. परंपरागत रुप से सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.
सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि मंदिर में सभी उम्र की महिलाएं जा सकती हैं. 2 जनवरी 2019 को सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद से राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.
Comments