top of page

भारत में शुरू हुई सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KRIDN डिलीवरी


Electric Motorcycle: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल KRIDN की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने फिलहाल हैदराबाद और बेंगलुरु में डिलीवरी शुरू की है, जिसे जनवरी 2021 तक तमिलनाडु और केरल और इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.29 लाख रुपये तय की गई है। *सबसे तेज रफ्तार बाइक होने का दावा:* यहां ध्यान देने वाली बात है, कि कंपनी इस मेाटरसाइकिल के सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होने का दावा कर रही है। जिसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई जा रही है। वहीं अगर आप सोच रहे हैं, कि इस बाइक का नाम इतना अटपटा क्यों है, तो बता दें, इसके नाम के पीछे एक कहानी है, दरअसल कंपनी ने इसे संस्कृत के क्रीड़ा शब्द से प्रेरित होकर यह नाम दिया है। जिसका मतलब होता है खेलना। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे कम्यूटर बाइक डिजाइन दिया है।

*सिंगल चार्ज में चलती है 110km:* KRIDN में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 5.5Kwh या 7.4bhp की पावर प्रदान करती है। इसके साथ ही इस बाइक में ऑफर के तौर पर 3Kw की लीथियम.आयन बैटरी भी दी गई है। जो 160nm का टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इको मोड में 110 किमी और सामान्य मोड में 80 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

*महज 4 घंटे में होती है चार्ज:* बतौर फीचर्स इस बाइक में डिजिटल ऑडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को शामिल किया गया है। वहीं यह फुल चार्ज होने में महज 4 से 5 घंटे का समय लेती है। इसके साथ ही इस बाइक में राउंड शेप हेडलाइट के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स और राउंड शेप साइड व्यू मिरर के साथ मोबाइल फोन होल्डर भी दिया गया है।




Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page