ब्रिज से गुजर रहे श्रमिक श्रमिक का मांझे से गला कटा, मौके पर मौत
- bharat 24
- Jan 16, 2021
- 1 min read
वडोदरा (Vadodara)के वडसर ब्रिज से उतर रहे एक श्रमिक की मांझे से गर्दन कट गई और उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है इससे पहले ही तड़प तड़प कर घटनास्थल पर मौत हो गई. मांजलपुर पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक दाहोद का मूल निवासी बाबु बारिया नामक निर्माण कार्य करता है और वडोदरा (Vadodara)में पत्नी और भाई के साथ रहता है. आज सुबह बाबु बारिया अपनी बाइक पर कंस्ट्रक्शन की साइट से अपने घर की ओर लौट रहा था. बाबु बारिया जब वडसर ब्रिज से गुजर रहा था, तब उसकी गर्दन में पतंग की डोर फंस गई और वह बाइक से नीचे गिर पड़ा. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत एम्ब्युलैंस 108 को फोन किया.
Comments