top of page

बिना मास्क वालों को अनोखी सजा, पुलिस ने "मुर्गा" और "मेंढक" बनाकर सड़क पर दौड़ाया



झारखंड के धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज प्रत्येक दिन बढ़ रहे हैं. इसके बावजूद लोग जानलेवा संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे हैं. रोजाना बिना मास्क के सैकड़ों लोग बेधड़क सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं. अब मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है.


बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वाले दर्जनों लोगों को पुलिस ने पकड़कर दंड के रूप में मुर्गा और मेंढक बनाकर सड़कों पर दौड़ाया.


लॉकडाउन में उन लोगों के लिए अब आसान नहीं होगा जो बेवजह सड़कों पर मटरगस्ती करते नजर आ रहे थे. यदि अब धनबाद की सड़कों पर बिना मास्क, बिना हेलमेट और बिना आवश्यक कार्य के निकले तो अब आपकी खैर नहीं.

यदि विश्वास न हो रहा हो तो जरा इन लोगों को ही देख लीजिए, ये वो लोग हैं जो या तो सड़क पर मटरगस्ती के लिए निकले थे या बिना मास्क और हेलमेट के सड़को पर वाहनों से घूम रहे थे.


जिसके बाद पुलिस ने इन सभी को पकड़ कर सड़क पर न सिर्फ मुर्गा और मेंढक बना दिया, बल्कि इनसे धनबाद के झरिया की सड़कों की चौहद्दी भी नपवाई. इसके बाद इन्हें सख्त निर्देश देकर छोड़ दिया गया.


एएसआई संतोष रजक ने कहा कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है, फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रशासन की ओर से उड़नदस्ता टीम बनाई गई है, जो सड़क पर बिना मास्क के घूमनेवालों को पकड़ रही है. बिना मास्क पकड़े लोगों को सजा के रूप में मुर्गा और मेंढक बनाया जा रहा है.

Kommentare


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page