बंगाल हिंसा पर कोलकात्ता हाईकोर्ट का एक्शन, रिपोर्ट तलब; चुनाव परिणाम बाद 16 लोगो की हुई मौत
- bharat 24
- May 8, 2021
- 1 min read
बंगाल हिंसा पर कोलकात्ता हाईकोर्ट एक्शन में आ चुका है ,चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से चुनाव के बाद हुई हिंसा पर रिपोर्ट तलब की है। पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम बाद जबरजस्त हिंसा का दौर जारी है इसमें अबतक कम से कम 16 लोगो की हत्या हो चुकी है।
जिसके बाद भाजपा और टीएमसी एक दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इस हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, "मुआवजा वगैर किसी भेदभाव के दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी के नेता घूम रहे हैं और लोगों को उकसा रहे हैं। अभी नई सरकार को बने 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और वे लेटर भेज रहे हैं। टीमें भेज रहे हैं और नेता यहां आ रहे हैं। बीजेपी जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। मैं उन लोगों से अपील करती हूं कि वे जनता के आदेश को स्वीकार करें।"
वहीं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में कम से कम 14 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए और लगभग एक लाख लोग अपने घरों से भाग गए हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी इस मामले में उनकी भागीदारी की बात कह रही है।
Comments