top of page

पूरी हुई DMK की जीत की इच्छा तो कुर्बान कर दी जिंदगी, मंदिर में दर्शन किए और फिर खुद को लगाई आग

कभी-कभी लोग ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. तमिलनाडु से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो किसी के गले नहीं उतर रहा है. राज्य में एक शख्स ने एक राजनीतिक पार्टी की जीत की कामना के पूरी होने पर अपना जीवन खत्म कर लिया. फिलहाल पुलिस के लिए भी मामला हैरत में डालने वाला है, पुलिस शख्स के परिवारवालों से बात करके मृतक की मानसिक स्थिति के बारे में पूछताछ कर रही है. तमिलनाडु के करूर जिले में शुक्रवार को एक शख्स ने एक मंदिर के सामने जाकर जान दे दी. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में डीएमके की जीत की उसकी इच्छा पूरी होने पर उसने अपना जीवन बलिदान कर दिया. कथित सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उसने डीएमके की जीत की प्रार्थना की थी और जैसे ही यह पूरी हुई वह अपने जीवन को बलिदान कर रहा है. सुसाइड नोट में लिखा आत्मबलिदान उलगनाथन नाम का 60 साल का शख्स रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी था. वह शुक्रवार की सुबह मंदिर पहुंचा और भगवान के दर्शन किए, जिसके बाद उसने खुद को आग लगा ली. घटना के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया, किसी को समझ ही नहीं आया कि उस शख्स ने आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाया? बाद में वहां मिले कथित सुसाइड नोट से मामला थोड़ा सुलझा. मंदिर में सुसाइड नोट पाने वाले स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि मृतक ने DMK नेता सेंथिल बालाजी की जीत के लिए प्रार्थना की थी और पार्टी की सत्ता में वापसी की कामना की थी. शख्स ने सुसाइड के लिए शुक्रवार का दिन इसलिए चुना, क्योंकि ये आषाढ़ मास का अमावस्या का दिन था. ये तमिलों के बीच एक शुभ दिन माना जाता है. पुलिस कर रही मामले की जांच पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है. तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनावों में डीएमके ने 10 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी की है. कहा जा रहा है कि अपनी मुराद के पूरी हो जाने के चलते DMK के समर्थक ने कथित तौर पर आत्मबलिदान कर दिया

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page