top of page

पूर्व पार्षद बोले- मुस्लिम दुकानदारों पर कार्रवाई मत करो निगम अधिकारी ने दिया जवाब बौखला गए नेताजी




भोपाल: कोरोना महामारी में एक ओर जहां कुछ लोग कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं तो कई लोग धर्म, समाज, जाति से इतर होकर हर किसी की मदद को आगे आ रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी से सामने आईं कुछ तस्वीरों के बाद लगता है कुछ राजनेताओं के मन में अब भी धर्म और समाज की बेड़ियां बंधी हैं.


'मुसलमान हो अतिक्रमण रोक दो'


यहां राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से नगर निगम अमला अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. इसी सिलसिले में अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे. इस बात की जानकारी पूर्व पार्षद शाहवर मंसूरी को लगी, उन्होंने अधिकारी से कहा कि मुसलमान होने के नाते वो मुस्लिम दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं करें.

अधिकारी ने दिया करारा जवाब

पूर्व पार्षद की टिपण्णी से नाराज अधिकारी नासिर ने फोन पर ही नेताजी को करारा जवाब दे दिया. उन्होंने कहा कि वह मुसलमान जरूर हैं, लेकिन उससे पहले वह एक सरकारी कर्मचारी हैं. कार्रवाई नहीं रुकेगी. पूर्व पार्षद इस बात से इतने नाराज हुए कि उन्होंने अधिकारी को पागल तक कह दिया. दोनों के बीच फोन पर बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है.


धमकी से डरने वाले नहीं


पूर्व पार्षद की धमकी पर अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान ने कहा कि वो नेताओं की धमकी से डरेंगे नहीं. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, इस सिलसिले में उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की है. वो जनप्रतिनिधि जरूर हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकवा सकते. उन्होंने अंत में भी यही कहा कि वो मुसलमान होने से पहले एक सरकारी कर्मचारी हैं.

コメント


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page