top of page

पाकिस्तान को सूट करता है अशांत पंजाब : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र को किया अलर्ट




नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन और तेज हो गया है। 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुए हुंडदंग के बाद से आंदोलन ने और बड़ा रूप ले लिया है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने पंजाब को अशांत करने की पाकिस्तान की साजिशों को लेकर केंद्र सरकार को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन की शुरुआत से ही पाकिस्तान सीमापार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है और बड़े पैमाने पर ड्रोन के जिए हथियार भेज रहा है।

लंबे समय से केंद्र सरकार को दी जा रही चेतावनी

अमरिंदर सिंह ने केंद्र से अपील की है कि पाकिस्तान की चालों से सतर्क रहने की जरूरत है। कैप्टन ने कहा कि पड़ोसी देश पंजाब में हथियारों के अलावा पैसे और हेरोइन भी भेज रहा है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं, जिसे वह ऐक्टिवेट कर सकता है। कैप्टन ने कहा कि वह लंबे समय से केंद्र सरकार को चेतावनी देते आ रहे हैं


उन्होंने कहा कृषि कानूनों के खिलाफ अक्टूबर में जबसे किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से पाकिस्तान से अवैध तौर पर आने वाले हथियारों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब नवंबर में किसानों का आंदोलन दिल्ली बॉर्डर पर शिफ्ट हुआ तब वह गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे और उन्हें पंजाब को अशांत करने की पाकिस्तान की कोशिशों के प्रति आगाह किया था।


बम में बॉल बेयरिंग का किया गया इस्तेमाल


बता दें कि कल दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित इजरायल दूतावास से महज कूछ दुरी पर हुए बम ब्लास्ट में एक बड़ा खलासा हुआ है। मामले के जांच कर रही स्पेशल सेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की खबर सामने आई है। इसके अलावा बम में बॉल बेयरिंग के इस्तेमाल की भी बात कही गई है।


सीसीटीवी फुटेज में एक कैब को चिन्हिंत किया गया है जिससे उतरे दो लोगों को ब्लास्ट वाली ही जगह पर जाते देखा गया है, फिलहाल, फुटेज के अनुसार दोनों संदिग्धों के खाका तैयार किए जा रहे हैं।


नए जोश के साथ लौटे आंदोलनकारी


वहीं दूसरी ओर लाल किले में हुई हिंसा के बाद किसानों का पलड़ा कुछ हल्का हो ही रहा था कि राकेश टिकैत के बहाए आंसुओं ने एक बार फिर से किसान आंदोलन में नई ऊर्जा भरने का काम कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत द्वारा बहाए गए आंसुओं के बाद गाजीपुर की सीमा पर प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को नए जोस के साथ प्रदर्शन किया। भीड़ में सिर्फ किसान ही नहीं थे, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सैकड़ों छात्र गुरुवार रात टिकैत की भावुक अपील से विरोध स्थल पर पहुंचे।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page