top of page

नई प्राइवेट पॉलिसी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक,व्हाट्सएप को भेजा नोटिस



Supreme Court Notice To Facebook And

Whatsapp : सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक और वॉट्सएप को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट ने गोपनीयता नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए फेसबुक और वॉट्सएप को नोटिस जारी किया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि लोगों की गोपनीयता बेहद अहम है। इस साल जनवरी में फेसबुक और वॉट्सएप ने भारत में नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी। अब इस मामले में आगे की सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी।


दायर याचिका में बताया गया है की वॉट्सएप और फेसबुक की नई प्राइवेसी पॉलिसी से लोगों की निजता का हनन हो रहा है और लोगों का डेटा लीक किया जा रहा है। आरोप ये भी लगाया लगाया गया की वॉट्सएप और फेसबुक यूरोप के लिए अलग मापदंड रखते हैं और भारत के लिए अलग नियम हैं, जिसके बाद कोर्ट ने दोनो कंपनियों से जवाब तलब किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि व्हाट्सएप ने अपनी नई पॉलिसी में भारत यूरोप के देशों के लिए अलग-अलग मानक निर्धारित किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत में डेटा प्रोटेक्शन कानून बनने वाला है, लेकिन इसका इंतज़ार किए बिना ही व्हाट्सएप नई पॉलिसी ले कर आया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले सुनवाई को अगले 4 सप्ताह के लिए टाल दिया है. इस तरह से इस मामले पर अब चार सप्ताह बाद सुनवाई होगी.


आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने व्हाट्सऐप फेसबुक को लताड़ते हुए से कहा आप 2-3 ट्रिलियन कंपनी अपने लिए होंगे लेकिन लोगों की निजता की कीमत आपकी कंपनी से कहीं ज़्यादा है.

Comentarios


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page