top of page

नुसरत जहां का वीडियो वायरल बोली एक घंटा से ज्यादा कोई रैली नहीं करती इतना तो मै cm के लिए भी ना करू




पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को गुस्सा आ गया और वह एक रोड शो को बीच में ही छोड़कर चली गईं। नुसरत जहां ने कहा कि वह एक घंटे से अधिक समय की रैली में हिस्सा नहीं लेती हैं, भले ही वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में क्यों न हो।

जहां अशोकनगर सीट के गुमा में TMC प्रत्याशी नारायण गोस्वामी के लिए हाल में प्रचार कर रही थी और अचानक से उन्होंने रोड शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। हालांकि पार्टी के कार्यकर्त्ता उनसे रोड शो में रूके रहने का आग्रह करते रहे।


https://twitter.com/iakshaysinghel/status/1376154657131655169?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1376154657131655169%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F


बशीरहाट से सांसद को TMC कार्यकर्त्ताओं से कहते सुना जा सकता है कि मैं एक घंटे से अधिक समय से रोड शो में हिस्सा ले रही हूं, (जो) मैं मुख्यमंत्री के लिए भी न करूं। क्या आप मज़ाक कर रहे हैं?' गोस्वामी ने बाद में कहा कि नुसरत को मोच आ गई थी इस वजह से वह पूरे रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाईं। विपक्षी भाजपा ने कि #ममतानंदीग्रामहाररहीहै से घटना का वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर दिया। मुख्यमंत्री बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं और यहां उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। इस सीट पर 1 अप्रैल को चुनाव होना है।

 
 
 

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page