नारदा रिश्वत मामला : कोर्ट ने बंगाल के दो मंत्रियों को हाउस अरेस्ट में भेजा
- bharat 24
- May 21, 2021
- 1 min read
कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि बंगाल के दो मंत्री, तृणमूल का एक विधायक और सत्ताधारी दल का एक पूर्व सदस्य, जिन्हें नारदा रिश्वत मामले के सिलसिले में इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था अब नजरबंद रहेंगे।
अदालत ने राजनीतिक नेताओं की जमानत की सुनवाई को तीन सदस्यीय एक बड़ी पीठ के पास भेज दिया, क्योंकि दो सदस्यीय पीठ की राय में मतभेद किया था। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल ने नेताओं को नजरबंद करने का आदेश दिया, लेकिन न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी ने अंतरिम जमानत का आदेश दिया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नजरबंदी के आदेश का विरोध किया था और इस पर रोक लगाने की मांग की थी।
Comments