top of page

नौकरी ना मिलने से परेशान युवक ने फैलाई ताजमहल में बम की खबर, खाली कराया गया परिसर



Taj Mahal Bomb Threat: दुनिया के सात अजूबे में से एक ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये सूचना फर्जी निकली. बता दें कि आगरा के लोहामंडी थाने में यूपी पुलिस को किसी ने बम की सूचना दी थी.

हालांकि बम की सूचना मिलने के बाद अंदर मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया और फिलहाल ताज महल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया है. पुलिस को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर विस्फोटक रखने की सूचना दी थी, जिसे अब हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था.


ताजमहल में चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन

 

बम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ की भारी संख्या में तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक अब पूरे ताजमहल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page