देश की जनता पर लगातार महंगाई की मार जारी, पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी इजाफा, जानें नई कीमत
- bharat 24
- Jun 26, 2021
- 1 min read

देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज बड़ी बढ़ोतरी हुई जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये, चेन्नई में 99 रुपये और दिल्ली में 98 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। डीजल भी मुंबई में 96 रुपये प्रति लीटर से ऊपर चला गया है।
तेल कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 35 पैसे तक और डीजल की कीमत 37 पैसे तक बढ़ा दिए। तेल कंपनियों के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसा इजाफा हुआ। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 98.11 रुपये और डीजल 88.65 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.88 रुपये और डीजल की कीमत 3.50 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल का दाम 33 पैसे बढ़कर 104.22 रुपये प्रति लीटर हो गया। यह पहली बार 104 रुपये के पार गया है।
दिल्ली में पेट्रोल-98.11, डीजल- 88.65 रुपए
मुंबई में पेट्रोल-104.22, डीजल-96.16 रुपए
चेन्नई में पेट्रोल-99.19, डीजल-93.23 रुपए
कोलकाता में पेट्रोल-97.97, डीजल- 91.50 रुपए
Comentarios