देश के 7 राज्यों में फैला संक्रमण, कानपुर का चिड़ियाघर किया गया सील
- bharat 24
- Jan 10, 2021
- 1 min read
देश के सात राज्यों- केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. बर्ड फ्लू के फैलने का प्रभाव देश के पॉल्ट्री उद्योग पर भी पड़ा है. पॉल्ट्री उत्पादों की मांग में कमी आने के कारण इनकी कीमतें भी घटी है| महाराष्ट्र के एक कुक्कुट पालन केंद्र में 900 पक्षियों समेत पूरे भारत में शनिवार को 1200 से ज्यादा पक्षी मृत मिले. बीते दो दिन पहले कानपुर के चिड़ियाघर में मरे मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. इसके मद्देनजर अगले आदेश तक कानपुर का चिड़िया घर सील कर दिया गया है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में भी अब बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है और अब इस बीमारी से संबंधित राज्यों की संख्या सात हो गई है.
यूपी के अलावा केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दिल्ली को पक्षियों की हुई अकाल मृत्यु की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आठ जनवरी 2021 की रात और 9 जनवरी 2021 की सुबह मुर्गियों और जंगली पक्षियों की असामान्य मृत्यु की खबरें आई हैं. इस बीच केरल के दो प्रभावित जिलों में पक्षियों को मारने का अभियान पूरा हो गया है और केरल राज्य में पोस्ट ऑपरेशनल सर्विलांस प्रोग्राम से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
Comments