देवप्रयाग में बादल फटा, ITI की तीन मंजिला बिल्डिंग ध्वस्त, दुकानों में भरा मलबा
- bharat 24
- May 11, 2021
- 1 min read
Cloudburst In Devprayag:
उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से शांता नदी मे आए उफान से नगर के शांति बाजार मे तबाही आ गई। यहां स्थित आईटीआई का तीन मंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जबकि शांता नदी से सटी दस से अधिक दुकानें भी बह गईं। देवप्रयाग नगर से बस अड्डे की ओर आने वाला रास्ता और पुलिया पूरी तरह से बह गया। मलबे में किसी के दबने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
Comments