top of page

दिल्ली: इजरायली दूतावास के धमाके में बड़ा खुलासा एजेंसियां जांच में जुटी




राजधानी दिल्ली स्थिति इजरायल के दूतावास के पास हुए धमाके के बाद देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बम में अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल किए जाने का शक है। कहा जा रहा है इसमें छोटे-छोटे बॉल बेयरिंग का भी इस्तेमाल किया गया है।


बता दें कि दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि वहां सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है। इस मामले की जांच में जुटी एजेंसियों ने बाकी जगहों के सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही हैं।


सॉफ्ट ड्रिंक की कैन के टुकड़े भी बरामद


जांच एजेंसियों ने सॉफ्ट ड्रिंक की कैन के कुछ टुकड़े भी बरामद किया है। एजेंसियों को शक है कि इसके जरिये विस्फोटक तैयार किया गया है। जब यह धमाका हुआ है, तब तक इजरायल दूतावास से लगभग सभी लोग जा चुके थे।


इजरायली दूतावास के पास जिस समय यह धमाका हुआ उस वक्त कोई मूवमेंट नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि बम प्रेशर से फटा इसलिए कार के शीशे भी टूट गए थे। मीडिया रिपोर्ट में स्पेशल सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जो लिफाफा बरामद किया गया था उसका टच डीएनए करवाया जा रहा है।


मिली जानकारी के मुताबिक, बम के उपर इजरायल अम्बेसडर लिखा था, हालांकि इसका क्या मकसद है सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि धमाके का मकसद दहशत फैलाना था।


धमाके को लेकर इजराइल भी सख्त


इजराइल दूतावास के पास बम धमाके को लेकर इजराइल ने भी सख्त रूख अपना लिया है। दिल्ली में दूतावास के बम धमाके की घटना की जांच के लिए इजराइल से जांच एजेंसी से कुछ अधिकारी आ रहे हैं। यह अधिकारी अपने नागरिकों के बारे में और उनसे जुड़ी सामरिक जगहों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। यह अधिकारी जल्द ही दिल्ली आने वाले वाले हैं। यह टीम भारतीय जांच एजेंसियों की मदद करेगी।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page