top of page
Writer's picturebharat 24

दुनिया की टॉप युनिवर्सटी बनी IISc बंगलौर:लहराया भारत का परचम



QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में, भारत के तीन संस्थानों ने टॉप 200 यूनिवर्सिटी में जगह बनाई है. इसमें IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली भी शामिल है.


येदियुरप्पा ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, “QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में दुनिया की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी बनने पर आईआईसी बेंगलौर को बधाई. विश्व स्तरीय शिक्षा और विज्ञान, टेक्नोलॉजी औप इंजीनियरिंग में अत्याधुनिक रिसर्च देकर IISc हर भारतीय को गौरवान्वित करता है.”


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टॉप-200 यूनिवर्सिटी में जगह बनाने वाले संस्थानों को बधाई दी.

उन्होंने ट्विटर लिखा, “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलौर , IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली को बधाई. भारत के और भी विश्वविद्यालय और संस्थान वैश्विक उत्कृष्टता में जगह बना पाएं और युवाओं में बौद्धिक कौशल को सहयोग मिले, इसके लिए सभी कोशिश की जा रही हैं.”


आईआईटी बॉम्बे भारत का शीर्ष संस्थान


लंदन स्थित क्वैकक्वेरेली सायमंड्स (QS) के विश्लेषण में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलौर को 100 में से 100 अंक मिले हैं. रैंकिंग के 18वें संस्करण के अनुसार, IIT बॉम्बे QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में लगातार चौथे साल भारत का शीर्ष संस्थान रहा है. हालांकि 2021 की रैंकिंग के मुकाबले वह चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर पर है.


आईआईटी, दिल्ली भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है और वह पिछले साल के 193वें नंबर के बजाय इस बार 185वें नंबर पर आया है. यह आईआईएस की रैंकिंग बढ़ने के कारण हुआ है. आईआईएस 186वें नंबर पर है. पहली बार दुनिया के टॉप 400 विश्वविद्यालयों में आईआईटी मद्रास ने 20 स्थानों की छलांग मारी है और अब वह 255वें नंबर पर है, जो 2017 के बाद से उसकी सबसे अधिक रैंकिंग है. आईआईटी खड़गपुर 280 जबकि आईआईटी गुवाहाटी संयुक्त रूप से 395वें नंबर पर है.


JNU ने पहली बार बनाई जगह


वहीं आईआईटी, हैदराबाद ने 591-600 रैंक की श्रेणी में पहली बार टॉप 600 में जगह बनायी है जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने पहली बार QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनाई है और वह 561-570 श्रेणी में है. कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय फैकल्टी/छात्र अनुपात श्रेणी में शीर्ष 250 में जगह नहीं बना पाया है. इस साल दुनिया के टॉप 1,300 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की गई है जो पिछली बार के मुकाबले 145 अधिक है.


मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने लगातार 10वें साल पहले नंबर पर अपनी जगह कायम रखी है. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड 2006 के बाद से पहली बार दूसरे नंबर पर आया है, जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

6 views0 comments

Comments


bottom of page