top of page

दाढ़ी काटने का मामला: वीडियो कॉल पर नहीं होगी बात, ट्विटर इंडिया के एमडी को UP पुलिस ने भेजा नोटिस





गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में भड़काऊ ट्वीट डिलीट न करने वाले ट्विटर की एक और मनमानी सामने आई है। पुलिस के नोटिस के जवाब में ट्विटर इंडिया के एमडी ने यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि लोगों द्वारा किए जाने वाले ट्वीट पर उनका अंकुश नहीं है।


इसका खंडन करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को ट्विटर इंडिया के एमडी को एक और नोटिस भेजा है। एमडी को 24 जून की सुबह साढ़े 10 बजे तक लोनी बॉर्डर थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं।


गत 5 जून को बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी बुजुर्ग तांत्रिक सूफी अब्दुल समद के साथ मारपीट कर उनकी दाढ़ी काटी गई थी। 14 जून को घटना की वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने 15 जून को ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज किया था।


गाजियाबाद साइबर सेल ने 16 जून अमेरिका स्थित ट्विटर मुख्यालय को नोटिस भेजकर भड़काऊ ट्वीट करने वाले आरोपियों की डिटेल समेत 12 बिंदुओं पर जानकारी मांगी तो साथ ही 17 जून को लोनी बॉर्डर पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर थाने आकर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

दोनों तर्कों से पुलिस असंतुष्ट ट्विटर इंडिया के एमडी की तरफ से गत 18 जून को गाजियाबाद पुलिस के पास स्पष्टीकरण भेजा गया है। उसमें कहा गया है कि लोगों द्वारा किए जाने वाले ट्वीट पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। साथ ही उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सवाल-जवाब व अन्य प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दोनों तर्कों से असंतोष जताते हुए सोमवार को एमडी को दूसरा नोटिस भेजा है।


एमडी से दो टूक-आप भारत में ट्विटर के प्रतिनिधि, जवाबदेही आपकी

एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि ट्विटर इंडिया के एमडी के स्पष्टीकरण से स्पष्ट है कि वह विवेचनात्मक कार्रवाई में सहयोग देने से बच रहे हैं। दूसरे नोटिस में एमडी से कहा गया है कि वह भारत में ट्विटर के प्रतिनिधि हैं, लिहाजा जवाबदेही उन्हीं की है।


भारत से प्रसारित कौन सा ट्वीट हटाया जाना चाहिए, इसके संदर्भ में भारत में निर्णय लेने की शक्ति उनके पास है। इसी कड़ी में ट्विटर इंडिया के एमडी को 24 जून की सुबह साढ़े 10 बजे तक लोनी बॉर्डर थाने आने के निर्देश दिए गए हैं। गैरहाजिर रहने पर इसे कानून प्रक्रिया में अवरोध माना जाएगा। साथ ही विवेचना को असफल करने का प्रयास मानते हुए आगामी कार्रवाई की जाएगी।


नामजद 6 अन्य आरोपियों को भी नोटिस


दाढ़ी काटने के मामले में भड़काऊ ट्वीट मामले में पुलिस द वायर और ट्विटर को पहले ही नोटिस भेज चुकी है। पुलिस ने सोमवार को बाकी आरोपी मोहम्मद जुबैर, राना अय्यूब, सलमान निजामी, मिस्टर मसकूर उस्मानी, डॉ. शमा मोहम्मद, सबा नकवी को भी नोटिस भेजकर विवेचना में शामिल होने व स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इन आरोपियों की मेल आईडी प्राप्त करने के बाद नोटिस भेजे गए हैं।


ट्विटर ने दिया जवाब-ट्विटर आईएनसी से मांगे जानकारी एसपी ग्रामीण ने बताया कि ट्विटर को नोटिस भेजकर 12 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी। ट्विटर की तरफ से जवाब आया है, जिसमें कहा गया है कि संबंधित जानकारी ट्विटर आईएनसी से मिलेगी, लिहाजा उसे मेल करें। साथ ही ट्विटर ने हर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि पुलिस ट्विटर आईएनसी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page