top of page
Writer's picturebharat 24

तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम बनी ममता बनर्जी, कहा कॉविड मेरी पहली प्राथमिकता, कोई हिंसा न करे




तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कुछ ही देर में तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्‍पाल जगदीप धनकड़ ने राज भवन में ममता बनर्जी को शपथ दिलाई. कोविड-9 महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा हो रहा है. ममता के मंत्री 6 मई यानी कल शपथ ले सकते हैं.


शपथ लेने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा- मेरी पहली प्राथमिकता है कि मैं राज्य में कोविड को कंट्रोल करूं. मैं राज्यपाल और सभी लोगों का शुक्रिया करती हूं. सभी लोग अब बंगाल की तरफ देख रहे हैं. मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से टॉलरेंट बनने की अपील करती हूं. राज्य में किसी भी तरह का लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन सहन नहीं होना चाहिए, कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

תגובות


bottom of page