जम्मू-कश्मीर पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, आज दिल्ली नहीं आएंगे नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला
- bharat 24
- Jun 23, 2021
- 1 min read

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की राजनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 24 जून को होने वाली मीटिंग के लिए कुछ नेता दिल्ली में है तो ज्यादातर नेताओं के आज दिल्ली पहुंचने की खबर है. इस बीच खबर आई है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला आज दिल्ली नहीं आएंगे.
बताया जा रहा है कि फारूक अब्दुल्ला आज लद्दाख से आए पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसलिए वह सुबह 11 बजे दिल्ली आएंगे और तीन बजे मीटिंग में पीएम मोदी से मिलेंगे. हालांकि नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर पहले से ही दिल्ली में मौजूद है.
विधानसभा चुनाव करवाने के मुद्दे पर चर्चा संभव
सूत्रों के मुताबिक, 24 जून को होने वाली बैठक में जम्मू कश्मीर के डीलिमिटेशन से लेकर विधानसभा चुनाव को करवाने तक के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, लेकिन उसके साथ ही फिलहाल राज्य से दलों के बीच जो प्रतिरोध चला आ रहा है उसको दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा. मंगलवार को गुप्कार गठबंधन से जुड़े अलग-अलग राजनीतिक दलों ने बैठक में शामिल होने के लिए हामी भर दी है.
Comments