top of page

चारों वेदों के ज्ञाता मौलाना महफूजुर्रहमान का निधन, आनंद अस्पताल में थे भर्ती



मेरठ. मेरठ के सदर बाजार में स्थित मदरसा इमदादुल का संचालन करने वाले मौलाना महफूजुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी का बुधवार को निधन हो गया. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. जिनका इलार आनंद अस्पताल में किया जा रहा था. बताया जाता है कि उन्हें उर्दू समेत अरबी, संस्कृति भाषा भी बखूबी आती थी. साथ ही उन्हें चारों वेद का ज्ञान था. जिसके कारण उनका नाम चतुर्वेदी पड़ा था. 


उनके बारे में बताया जाता हैं कि वह उन्होंने इस्लाम को लेकर कई किताबें लिखी हैं. साथ ही उनकी गिनती कई बड़े आलिमों होती थी. साथ ही वह सदर बाजार में ही हिन्दू मुस्लिम एकता के मिसाल थे. जहां पर यह मुस्लिम दर्शन के साथ ही हिन्दू दर्शन का भी जानकारी दिया करते थे. 


इतना ही नहीं यह सर्वधर्म संस्कृति सम्मेलनों में भी शिरकत किया करते थे. साथ ही वह देश प्रेम, साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारा कायम करने के लिए सभी धार्मिक मंचो में शामिल होते थे. वहां से वह हिन्दू मुस्लिम धर्म के बीच की गलतफहमियां दूर करने में लगे रहते थे. वहीं यह एक समाचार पत्र के चीफ एडिटर भी रह चुके हैं. मौलाना धार्मिक सामाजिक आर्थिक विषयों पर कई किताबें भी लिख चुके हैं. 


बात करे मौलाना की शिक्षा दीक्षा की तो इन्होंने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से संस्कृति से एमए किया था. इस्लामिक शिक्षा की उच्च डिग्री आलिम हासिल को इन्होंने मदरसा दारुल देवबंद से ली थी. चारों वेद के ज्ञाता हो जाने के बाद इन्हें चतुर्वेदी की उपाधि मिली थी. इनके गुरु प्रो पंडित बशीरुद्दीन थे. जिनसे इन्होंने संस्कृति सीखी थी.

 
 
 

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page