top of page
Writer's picturebharat 24

चिकित्सक दिवस के अवसर पर पीएम मोदी और अमित शाह ने डॉक्टर्स को दी बधाई



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि भारत ने चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है तथा दुनिया को स्वस्थ बनाने में योगदान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, चिकित्सक दिवस पर सभी चिकित्सकों को मेरी शुभकामनाएं। चिकित्सा के क्षेत्र में भारत की प्रगति सराहनीय है। भारत ने दुनिया को स्वस्थ रखने में योगदान दिया है। हर साल एक जुलाई राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है। गृह मंत्री ने भी चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की पीएम मोदी के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' के मौके पर तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने के चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की। 'सीए दिवस' के मौके पर उन्होंने 'चार्टर्ड अकाउंटेंट' को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, एक चिकित्सक होना मानव जाति की सेवा करने का संकल्प लेना है। 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' पर हम अपने साहसी चिकित्सकों के साहसपूर्ण प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। समाज के प्रति उनके नि:स्वार्थ प्रयासों को हमने बार-बार देखा है। सीए दिवस' के मौके पर 'चार्टर्ड अकाउंटेंट' (सीए) को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, '' 'सीए दिवस' पर, मैं पूरी सीए बिरादरी को बधाई देता हूं। 'चार्टर्ड अकाउंटेंट' हमारे देश के आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उनकी विशेषज्ञता तथा वृहद ज्ञान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके इसी उत्साह एवं जोश के साथ अपना योगदान देते रहने की कामना करता हूं। र्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर पेशे से जुड़े सभी लोगों को बधाई इसके अलावा पीएम मोदी ने सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) दिवस पर इस पेशे से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि देश की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।सनदी लेखाकार दिवस भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है। इसकी स्थापना एक जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, सनदी लेखाकार दिवस पर सभी सनदी लेखाकारों को बधाइयां। भारत की प्रगति में सनदी लेखाकारों की अहम भूमिका है। मैं सभी सनदी लेखाकारों से आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय कंपनियां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में एक बन सकें।

5 views0 comments

Kommentare


bottom of page