गोरखपुर बड़े ही धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया है। ये पर्व गोरखनाथ मंदिर में बहुत खास तरीके से मनाया जाता है। प्रत्येक बार की तरह इस बार होली में सीएम योगी भी गोरक्षनाथ मंदिर में मौजूद रहे।
होली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किए और इसके साथ ही प्रदेशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना से सतर्क रहने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि हर्षोल्लास के पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण न बनने दें। उत्साह व उमंग में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर पड़े।
वहीं गुरु गोरक्षनाथ को होलिकादहन की भस्म अर्पित करने के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी को इससे तिलक लगाया। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजन करने के उपरांत मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
गोरक्षनाथ मंदिर में देर शाम फगुआ का आयोजन
मंदिर परिसर में फगुआ का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। मंदिर में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने समाँ बांधा हुआ था।
लोकगायक राकेश श्रीवास्तव व उनकी टीम की ओर से प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। श्रद्धालुओं को गुझिया समेत प्रसाद भी दिया गया।
Komentáre