गोरखनाथ थाने में 30 सालों से तैनात हेड कांस्टेबल को हटाने की मांग : पूर्व IPS "अमिताभ ठाकुर" ने DGP
- bharat 24
- May 30, 2021
- 1 min read
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में कार्यरत मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह को हटाए जाने की मांग की है। आरोप है कि अजय कुमार सिंह बीते 30 सालों से गोरखपुर में ही जमे हैं। उनकी जांच हो और कार्रवाई की जाए।
DGP को लिखा लेटर
DGP यूपी सहित अन्य अफसरों को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि अजय सिंह 1992 में गोरखपुर में भर्ती हुए और गोरखनाथ थाने में नियुक्त हुए। जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संपर्क में आए और उनके विश्वासपात्र और प्रिय माने जाने लगे। तब से वे 30 साल से पुलिसकर्मियों के लिए स्थापित नियमों के विपरीत लगातार स्थायी रूप से गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में ही कार्य करते बताए गए हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अजय सिंह के तमाम फोटो उनकी आदित्यनाथ के साथ निकटता के संदेश देते हैं। जहां एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारी मुख्यमंत्री के सामने बावर्दी अलर्ट मुस्तैद रहते हैं, वहीं, अजय सिंह सादे ड्रेस में बगल में बड़े आराम से खड़े दिखते हैं। इसी प्रकार जहां उनसे वरिष्ठ कई अन्य अफसर सामने अलर्ट खड़े रहते हैं, वहीं वे बहुधा बावर्दी दुरुस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सादे ड्रेस में सोफे पर आराम से बैठे नजर आते हैं।
विभागीय गरिमा बनी रहे, इसलिए कार्रवाई हो
अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि मुख्यमंत्री से निकटता का सार्वजनिक प्रदर्शन, उनकी ये सार्वजनिक भाव-भंगिमा तथा उनके इस प्रकार के फोटोग्राफ पुलिस विभाग तथा आम जनमानस में बहुत अधिक गलत सन्देश दे रहे हैं। ऐसे में इन तथ्यों की जांच कराते हुए विभागीय गरिमा एवं अनुशासन के लिए कार्रवाई की जाए।
Comments