गुफा में रहने वाले फक्कड़ बाबा (89 वर्षीय) ने श्रीराम मंदिर के लिए दिया ₹10000000 का चेक
- bharat 24
- Jan 30, 2021
- 1 min read
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के लिए पूरे देश से चंदा एकत्रित किया जा रहा है। इस बीच ऋषिकेश के स्वामी शंकर दास (Swami Shankar Das) उर्फ फक्कड़ बाबा (Fakkad Baba) ने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का दान दिया है। वह पिछले 50 सालों से गुफा में रह रहे हैं। फक्कड़ बाबा ने बताया कि उनके गुफा में मिलने आने वाले श्रद्धालुओं के दक्षिणा से उन्होंने यह रकम इकट्ठा की है।
स्वामी शंकर दास गुरुवार को ऋषिकेश के एसबीआई (Sbi) की शाखा में गए। जब बाबा ने एक करोड़ का चेक बैंक अधिकारी को दिया तो सब हैरान हो गए। पहले सबको मजाक लगा लेकिन जब उनका बैंक अकाउंट की जांच की तो उसमें करोड़ से ज्यादा पैसे जमा होने की बात सामने आई।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी जानकारी आरएसएस के पदाधिकारीको दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार सिंघल सूचना मिलते ही बैंक पहुंचे और चेक राम मंदिर के खाते में जमा कराया। स्वामी शंकर दास इस चंदे को गुप्त दान रखना चाहते है। जब सबने उनसे बात की तब वो चेक सौंपते हुए फोटो खिंचवाने को राजि हुए।
फक्कड़ बाबा ने चेक देते हुए कहा कि मेरे जीवन का लक्ष्य पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि कई सालों से पैसा जमा कर रहा था जिस दिन श्रीराम मंदिर का निर्माण होगा जमा रकम दान कर दूंगा। आरएसएस के पराधिकारी सुदामा सिंघल ने कहा कि हमारा जो लक्ष्य था उससे तीन गुना ज्यादा राशि जमा हो चुकी है। उत्तराखंड में विहिप ने पांच करोड़ मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए हैं।
Comments