किसानों के रुख ने बढ़ाई हरियाणा सरकार की टेंशन, आज PM मोदी से मिलेंगे दुष्यंत चौटाला
- bharat 24
- Jan 13, 2021
- 2 min read
कृषि कानूनों पर रोक के बावजूद किसानों का प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है, जिसको लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. अब आज यानी बुधवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसमें कृषि कानून और किसानों के मुद्दे पर बातचीत होगी. इससे पहले मंगलवार को वह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे.
अमित शाह के साथ खट्टर और चौटाला की मीटिंग करीब डेढ़ घंटे चली थी. इसके बाद CM खट्टर ने कहा था कि अब किसान बंधुओं को आंदोलन स्थगित करके घर लौटना चाहिए. खट्टर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय समेत कई मुद्दों पर गृह मंत्री से बातचीत हुई है.
उन्होंने आगे कहा था कि 26 जनवरी राष्ट्रीय त्योहार है, यह कार्यक्रम अच्छे से शांति पूर्वक हो जाए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हम आशा कर रहे हैं कि किसान संगठन आंदोलन को स्थगित कर देंगे.
दुष्यंत की पार्टी जेजेपी पर समर्थन वापस लेने का दबाव
कृषि कानूनों को लेकर पंजाब के बाद हरियाणा में किसानों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही है. हाल ही में प्रदर्शन कर रहे किसान समर्थक संगठनों के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की करनाल में एक सभा नहीं हो पाई थी. इसमें खट्टर कृषि कानूनों के फायदे बताने वाले थे. दूसरी तरफ सरकार के सहयोगी दल जेजेपी के कुछ नेता भी किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं, जिससे गठबंधन टूटने को लेकर अटकलें लग रही हैं.
विधायकों के नंबर गिना रही हरियाणा सरकार
दूसरी ओर किसान आंदोलन पर विपक्ष के दबाव में हरियाणा सरकार अपने विधायकों के नंबर गिनाने में जुटी हुई है. इस कोशिश में कल निर्दलीय विधायकों के साथ मुख्यमंत्री ने लंच किया था. जसोला फार्म पर डिप्टी सीएम ने विधायकों के साथ लंच किया था. कल देर शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, जेजेपी अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकत की थी. गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष के साथ ये बैठक 1.5 घंटे तक चली है. हरियाणा विधानसभा में पूर्ण बहुमत को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पूरी तरह आश्वस्त हैं.
Comments