top of page

कोविड नियम उल्लंघन पर दिल्ली सरकार ने 5 जुलाई तक बाजार बंद करने का जारी किया आदेश



कोविड प्रोटोकॉल का पालन ठीक से न करने और कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आने की आशंका को देख दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी नगर मार्केट समेत आसपास के तमाम बाजारों को 5 जुलाई तक बंद करने का आदेश जारी किया है। बतादें कि पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने यह आदेश जारी किया है। वहीं लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार और आसपास के मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए बंद रहेंगे।

पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा

पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और WHO की गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी इंतजाम करने का निर्देश है। इसके मद्देनजर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी करता रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली के सभी बाजारों को सुबह 10 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया था, लेकिन अगले 2-3 महीनों में कोविड महामारी की तीसरी लहर के आने की संभावना है और इसे पहली और दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।

जनता के स्वास्थ को लेकर जताई चिंता

ऐसे में हम आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षा इंतजामों में कोई ढील नहीं बरतना चाहते है। इसलिए ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के साथ दिल्ली के तमाम व्यापारी संगठनों और कारोबारी संस्थाओं को जिम्मेदारी के साथ कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि प्रीत विहार के एसडीएम की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि लक्ष्मी नगर और आसपास के बाजारों में दुकानदार या अन्य वेंडर कोविड प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं कर रहे हैं। लक्ष्मी नगर बाजार , मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क और गुरु रामदास नगर के बाजारों में COVID-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए इन सभी बाजारों को 5 जुलाई रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश जारी किया जा रहा है। बतादे कि दिल्ली सरकार का यह आदेश 29 जून रात 10 बजे से ही लागू माना जाएगा।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page